गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने एवरग्रीन स्कूल के पास से मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी के छह और बाइक बरामद किया है।शहक कोतवाली में इसका खुलासा करते हुए सीओ सिटी सुधाकर पांडेय पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर हंसराजपुर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी कोतवाल पुलिस कर्मियों के साथ बवेडी स्थित एवरग्रीन स्कूल के पास वाहन चेकिंग करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वह बाइक चोरी का काम करते है। तलाशी लेने पर एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। युवको ने अपना नाम बिंदवलिया निवासी अरुण कुमार तथा सूरज कुमार बताये। पकड़े गये शातिर चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चक हुसैन खलिसापुर से छह बाइक बरामद किया है।पुलिस के पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि वह गाजीपुर के अलावा जौनपुर, आजमगढ़ तथा बिहार में जाकर बाइक चोरी करते हैं। उसे बेचने के बाद जो रकम मिलती है उसे आधा आधा बांट लेते हैं। पुलिस उसके गिरोह का पता लगा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल, उपनि. अशोक कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ल, का उमेश कन्नौजिया, का. दिवाकर सिंह आदि शामिल रहे।