गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए आरपीएफ ,जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने सिटी रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से सुरक्षा की दृष्टि से गस्त करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस फोर्स ने रेल कर्मियों, टीटी, वेंडर, कुली आटो चालकों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन मीटिंग किया गया। जिसमें विशेष सतर्कता रखने और कुछ भी संदिग्ध आदि दिखने पर पुलिस को इसकी तत्काल सूचना देने का आह्वान किया ,ताकि किसी भी सम्भावित अपरिहार्य स्थितियों का सामना न करना पडे। साथ ही फोर्स ने अराजक तत्वों को चेताया कि अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस टीम ने लोगों से सतर्क रहने का अनूरोध किया कि कोई अनजान वस्तु को न छूएं। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से डाग स्क्वाड के जरिए भी स्टेशन, ट्रेन, सहित पूरे परिसर की सघन चेकिंग किया,मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली । चेकिंग में आरपीएफ निरीक्षक अमित राय,कोतवाली निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ,स्टेशन अधीक्षक सिद्दकी, जीआरपी प्रभारी राजकुमार आदि मौजूद रहे।