गाजीपुर । विजिलेंस वाराणसी की टीम सोमवार को चकबंदी अधिकारी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। चकबंदी के दौरान सीमांकन करने के लिए चकबंदी अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम चकबंदी अधिकारी को वाराणसी ले गये। वहीं पर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में केस दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार सैदपुर तहसील के ग्राम मौधिया में चकबंदी के दौरान आराजी नंबर 207/1 पर सीमांकन के लिए विनीत कुमार राय ने 22 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र दिया था। मौधिया निवासी विनीत के अनुसार सीमांकन के लिए गाजीपुर के चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत विजिलेंस वाराणसी में की गई। विजिलेंस प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाये। शिकायतकर्ता विनीत ने जब चकबंदी अधिकारी को पैसे देने के लिए कहा तो उसने शास्त्रीनगर स्थित लव सिंह के किराए के मकान पर सोमवार की सुबह बुलाया। आवास पर रिश्वत लेने के साथ ही विजिलेंस की टीम चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद टीम गजाधर सिंह को गिरफ्तार विजिलेंस वाराणसी कार्यालय ले गई। वहीं पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
… हेल्पलाइन पर कर सकते हैं शिकायत
भ्रष्टाचार की शिकायत विजिलेंस वाराणसी की टीम भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्रवाई कर रही है। यदि किसी लोक सेवक द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नम्बर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।