Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

उद्घाटन मैच में उसियां ने बक्सर को हराया

रेवतीपुर (गाजीपुर)। गाँव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में पंद्रह दिनों तक चलने वाले अंतरराज्यीय मेंस फुटबॉल महाकुंम्भ का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय मिश्रा और विशिष्ट अतिथि अजिताभ राय राहुल ने भूमि पूजन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच में उसियां ने बक्सर को 3-2 से पराजित कर महाकुम्भ का पहला मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मैच के शुरूआत से ही दोनों टीमों के बीच काटें का टक्कर रहा।मध्यान्तर से पहले मैच के 24 वें मिनट में बक्सर के अजीत ने गोल कर टीम को शुरूआती बढत दिला दी। इसके उपरांत मैंच के 38 वें मिनट में बक्सर के ही मनीष ने एक और गोल कर टीम को 2-0 की बढत दिला दी। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मुकाबले को अभी कुछ ही देर हुए थे कि मैच के 56 वें मिनट में उसियां के बबलू ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया।इसी दौरान मैंच के 62 वें मिनट में उसियां के ही अख्तर ने एक और गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खडा किया।स्कोर बराबर होते ही उसियां के खिलाड़ियों में उत्साह बढ गया,इसी दौरान मैच के अंतिम समय में एक बार फिर उसियां के ही बबलू ने एक और गोल कर टीम को 3-2 की निर्णायक बढत दिला दी।जो मैच समाप्त होने तक उसियां ने स्कोर बरकरार रखते हुए उद्घाटन मुकाबला जीत अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल का सफल आयोज‌न निश्चित ही बडी बात है,कहा कि गाँव स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है,बस उन्हें उचित मार्ग निर्देशन की जरूरत है।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय,विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, विवेक राय,नवनीत कुमार राय,विनायकांत राय,मिंटू पांडे,नन्हे,रानू,आशीष,गोलू,बदक राय आदि लोग मौजूद रहे।मैच में निर्णायक संतोष पांडेय जबकि कमेंट्री की भूमिका प्रदीप राय बडे और नितेश ने निभाई।

Popular Articles