जंगीपुर (गाजीपुर) ठंड बढ़ते ही चोरों का आतंक क्षेत्र में काफी बढ़ गया है। चोर रात में एक मकान का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों के गहने सहित नगदी उठा ले गए वहीं चोरों ने भगवान के दरबार को भी नहीं छोड़ा और दो मंदिरों का दान पेटीका में रखे हजारों रुपये लेकर फरार हो गए! इस घटना से नगर क्षेत्र में भय का माहौल है ।मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन किया। पुलिस पीडित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई।बुधवार की देर रात नगर के वार्ड नंबर तीन अम्बेडकर नगर निवासी कैलाश विश्वकर्मा के घर का का ताला तोड़कर चोर अंदर रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखा करीब पाँच लाख रुपये के गहने समेत सत्तर हजार रुपये नगद उड़ा ले गए।भुक्तभोगी कैलाश विश्वकर्मा के दिए गए तहरीर के अनुसार बुधवार की रात कैलाश के घर के बगल में शादी के माहौल में डीजे बज रहा था ।डीजे की तेज आवाज से परेशान होकर कैलाश घर से कुछ दूरी पर दूसरे मकान में परिवार सहित सोने चले गए। जब सुबह घर पर आए तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा देखकर सन्न रह गए घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।चोरी की घटना से भुक्तभोगी का पूरा परिवार टूट चुका है। वही चोरों ने नगर के वार्ड नंबर तीन हनुमान मंदिर और वार्ड नंबर दस शास्त्रीः नगर के स्थापित माँ काली के मन्दिर में रखे दान पेटीका से दस हजार रुपए निकाल ले गए। चोरी की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का मामला संज्ञान में आया है जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।