Thursday, November 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सपना सिंह ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

गाजीपुर। ग्रामीण खेल लीग के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खेल संघ के सहयोग से तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 नवम्बर, को नेहरु स्टेडियम जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। कार्यक्रम में पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग सब जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई। जिसमें एथलेटिक्स सब जूनियर बालक वर्ग 100 मी0 दौड़ में मोहित प्रसाद, रेवतीपुर प्रथम, अभिषेक विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में अनिल विन्द, कासिमाबाद प्रथम, विकास सरोज करण्डा द्वितीय, बालिका वर्ग 100 में प्रीति कुमारी, रेवतीपुर प्रथम, सोनी राजभर, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में आरती यादव, रेवतीपुर प्रथम, कल्पना विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग 100 मी0 अंगद कुमार भारती, विरनो प्रथम, अंकुर गुप्ता, देवकली द्वितीय, 200 मी0 में अभिषेक कुमार विन्द, मुहम्मदाबाद प्रथम, राहुल कुमार, जमानिया द्वितीय, 400 मी0 में अखिलेश यादव, करण्डा प्रथम, अश्वनी राम, रेवतीपुर द्वितीय, 1500 मी0 में अश्वनी राय, रेवतीपुर प्रथम, योगेश यादव, कासिमाबाद द्वितीय, बालका वर्ग 100 मी0 में निक्की, रेवतीपुर प्रथम, दुर्गा विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 200 मी0 में निक्की, रेवतीपुर प्रथम, पलक, सदर द्वितीय, 400 मी0 में नैन्सी, देवकली प्रथम, दुर्गा विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में नैन्सी यादव, देवकली प्रथम, अंश, मुहम्मदाबाद द्वितीय, फुटबाल सीनियर वर्ग फाइनल मैच का उद्घाटन परियोजना निदेशक, श्री राजेश यादव जी द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।

प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिलीप कुमार ने शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, खेल संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद अकरम, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविशंकर प्रसाद, अखिलेश यादव, चन्द्रकान्त यादव, किशनचन्द, वकार खान, कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा, अनूप राय आदि उपस्थित रहे।

Popular Articles