गाजीपुर। दुर्गा पूजा और विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसको लेकर एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा द्वारा बैठक कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है, वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानों की पुलिस अपने क्षेत्र में रूटमार्च कर रही है। इसी क्रम में एसपी डा. ईरज राजा गुरुवार की देर शाम सैदपुर पूजा पंडालों के साथ विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद दिख रहा है।
एसपी डा. ईरज राजा लगातार शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। उन्होने क्षेत्र में कितने स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है, कहां मेला लगता है आदि के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्र में लगातार चक्रमण करते रहे। यदि कोई भी अशांति फैलाए या कोशिश करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी के साथ क्षेत्राधिकारी सैदपुर, प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।