Monday, November 18, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सपना सिंह ने पांच सौ किसानों को वितरित किया सरसों बीज

गाजीपुर। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजना एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में हुई। सपना सिंह ने कहा कि कुछ वर्षों में खाद्य तेलों के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है। देश में खाद्य तेलो की मॉग काफी रहती है जबकि उत्पादन कम है। देश में तिलहन का रकबा बढ़ाने के लिये सरकार काफी तत्पर है। इसी क्रम में सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर तिलहन के बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों में निःशुल्क मिनिकीट का वितरण भी कराया जा रहा है। जिससे तिलहन की रकबा बढ़ा कर उत्पादन बढाया जा सके। तिलहन उत्पादन से किसानो के आय में भी वृद्धि होगी। सपना सिंह ने 500 किसानों को उन्नतशील सरसों बीज के मिनिकीट का भी वितरण किया। दो एकड़ से कम क्षेत्र के लिये  1500 रुपये प्रति घटना, दो एकड से पाँच एकड कम क्षेत्र के लिये  5000 रुपये प्रति घटना एवं पाँच एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये रू0 15000 प्रति घटना निर्धारित की गयी है। अपराध की पुनरावृत्ति करने पर कारावास एवं अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा। कृषि वैज्ञानिक डा० वीके सिंह, डा० जेपी सिंह, डा शिवकुमार सिंह, डा० धर्मेन्द्र सिंह, डा० ओमकार सिंह ने किसानो को बताया कि पराली में पोषक तत्वो की भरपूर मात्रा उपलब्ध होती है। इसका प्रबन्धन करके इसको उच्च गुणवत्तायुक्त खाद में बदला जा सकता है। पराली को खेत में ही किस प्रकार प्रबन्ध करके कार्बनिक खाद में बदला जा सकता है।

Popular Articles