रेवतीपुर( गाजीपुर ) । ताडीघाट में जलनिगम का भूमिगत पाइपलाइन फटने से राजकीय पशु अस्पताल परिसर में पिछले करीब एक हफ्ते जलजमाव बना हुआ है।जिससे पशुपालकों सहित कर्मियों को यहाँ आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।बावजूद इतने दिनों बाद भी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया जा सका है।राजकीय पशु अस्पताल में जलजमाव का आलम यहाँ तक की पूरे परिसर में दो से तीन फीट तक जमा है,यही नहीं परिसर के बाहर तो करीब चार से पांच फीट पानी लगा हुआ है।आलम यह है कि अब पशुपालकों को पशुओं के इलाज आदि को लेकर यहाँ आने से कतराने लगे है,अगर फटी पाइपलाइन की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो पानी अस्पताल के कमरों भी प्रवेश कर सकता है,जिससे कि यह पशु अस्पताल में चिकित्सकीय आदि का कार्य ठप्प हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक इस समस्या का निदान नहीं हो सका है।इपलाइन की मरम्मत न होने से हजारों लीटर पानी बर्बादी की भेंट चढ रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर गौरव दिवेदी के बताया कि ग्राम प्रधान से पाइपलाइन की मरम्मत के लिए बात हुई है,बताया कि जल्द ही जलजमाव से निजात दिलाया जाएगा ।वहीं पानी टंकी के संचालन का प्रभार देख रही प्रधान रीता देवी ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत मजदूरों के अभाव में नहीं हो पा रह है।मजदूरों के मिलते ही इसकी मरम्मत करा दी जाएगी।