Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डीएम ने दिया सड़कों को गढ्ढामुक्त करने निर्देश


गाजीपुर।नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में संचालित योजनाओं 15वॉ वित्त आयोग के तहत वंदन योजना, उपवन योजना, नगरोदय योजना आदि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 वें वित्त से नगर पालिका /नगर पंचायतों में कराये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए अधुरे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में सड़को को जल्द से जल्द गढ्ढा मुक्त कराये जाने का निर्देश दिया ।जिससे राहगीरों को आने – जाने में कोई समस्या न हो। बैठक में निकायों के आय के श्रोत को बढाने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि  नगर पालिका/नगर पंचायतों के विस्तारिकरण करने के लिए बैठक कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाय। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया की अधिकृत व्यक्तियों से ही कार्यालय में कार्य लिया जाय।अगर किसी भी निकाय से बाहरी व्यक्तियों द्वारा कार्य किये जाने की शिकायत आती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,  मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष, प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Popular Articles