Saturday, October 5, 2024

Top 5 This Week

spot_img

तस्कर भाइयों की पचास लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर। रामपुरमांझा पुलिस और सैदपुर तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को देवकली गांव के अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर भाई राजेश सिंह यादव तथा सुभाष सिंह यादव संपत्ति कुर्क कर लिया। दोनों भाई अपने नाम से अचल सम्पत्ति अराजी नं. 341 रकबा 0.3140 हे. अपराध से अर्जित धन से खरीदा गया था। जिसकी वर्तमान कीमत करीब पचास लाख रुपये आंकी गयी है। 20 अगस्त को रामपुरमांझा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह द्वारा प्रेषित आख्या पर जिलाधिकारी द्वारा पारित कुर्की आदेश के अनुपालन में धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।

… कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण

 मौजा देवकली परगना व तहसील सैदपुर स्थित आराजी नं0 341 रकबा 0.3140 हे0 विक्रेता सुमन देवी पत्नी राकेश सिंह यादव निवासी देवकली से अभियुक्तगण राजेश सिंह यादव व सुभाष सिंह यादव अपने नाम से 27 मई को क्रय किया गया था। इस जमीन की कीमत उन्नीस लाख तेरह हजार आठ सौ तीस रुपये है । जिसकी वर्तमान कीमत पचास लाख रुपये आंकी गयी है । दोनों भाइयों पर कई मुकदमें थाने में दर्ज है। कर्क करने वाली टीम में सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव, कानूनगो कमला प्रसाद, हल्का लेखपाल चंद्रभान तथा रामपुर मांझा थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।

Popular Articles