Saturday, October 5, 2024

Top 5 This Week

spot_img

खिलाड़ियों के सामाजिक आर्थिक स्तर एवं रोजगार समस्याओं का तुलनात्मक अध्ययन

गाजीपुर। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के शोधार्थी रणविजय सिंह ने प्रोफे. डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अपने शोध प्रबंध शीर्षक “ खिलाड़ियों के सामाजिक आर्थिक स्तर एवं रोजगार समस्याओं का तुलनात्मक अध्ययन” नामक विषय पर शोध प्रबन्ध की विषय वस्तु को प्रस्तुत करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये समाज के समग्र विकास और आर्थिक उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जबकि कुछ क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहन देने और स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएँ भी चलाई जा रही हैं, लेकिन अभी भी संसाधनों और सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है। प्रस्तुतिकरण के बाद विभागीय शोध समिति, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ व प्राध्यापकों तथा शोध छात्र-छात्राओं द्वारा शोध पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका शोधार्थी रणविजय सिंह ने संतुष्टिपूर्ण एवं उचित उत्तर दिया। इसके बाद समिति के चेयरमैन व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबन्ध को विश्वविद्यालय में जमा करने के लिए संस्तुति प्रदान किया। इस संगोष्ठी में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी सिंह , मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०)एसडी सिंह परिहार, शोध निर्देशक प्रोफे0 (डॉ०) वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष श्री लवजी सिंह, प्रोफे० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, प्रोफे (डॉ०)सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ० कृष्ण कुमार पटेल, डॉ० योगेश कुमार,डॉ0 सुजीत सिंह, डा अमर जीत सिंह, डॉ०शिवशंकर यादव, डॉ0 हरेन्द्र सिंह, डॉ गोपाल सिंह यादव, डा कमलेश,प्रदीप सिंह एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण  भी उपस्थित रहे।

Popular Articles