Saturday, November 15, 2025

Top 5 This Week

spot_img

रिश्तेदार बताकर नगदी व गहने उड़ा लिये चोर

जमानियां गाजीपुर । कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में रविवार की सुबह घर में अकेले बच्चों को देख बाइक सवार चोर खुद को रिश्तेदार बताकर उन्हें दुकान भेजकर बक्शा तोड़ नगदी व आभूषण पार कर दिया।जानकारी के अनुसार हेतिमपुर निवासी पीड़ित शशिकांत बिंद ने बताया कि रविवार को सुबह हम और पत्नी अपने काम से घर से बाहर चले गए। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आया और अपने आप को हमारा रिश्तेदार बताकर घर के बच्चों को बहला फुसला कर उन्हें दुकान पर भेज दिया।इसके बाद बक्शा तोड़ उसमें रखा नगदी पांच हजार रुपया व आभूषण उठा ले गया। इस घटना की जानकारी हमे तब हुई जब हमने पत्नी को कुछ पैसे रखने के लिए सोमवार की सुबह दिया तो देखा बक्सों का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने व पैसे गायब थे। इस संबंध में कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच की जा रही है।

Popular Articles