गाजीपुर। दो आरपीएफ जवानों की हत्या में वांछित पचास हजार का इनामियां शराब माफिया 21 सितंबर को बारा कला हाल्ट पर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा , दो कारतूस का खोखा तथा एक बैग मे देसी शराब बरामद हुआ। गहमर अशोक मिश्र अपनी टीम बारा चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाठक, देवल चौकी प्रभारी शिवपूजन बिन्द तथा सेवराई चौकी इंचार्ज पुष्पेश कुमार दुबे के साथ बारा वैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बारा कला हाल्ट पर एक संदिग्ध शराब तस्कर बिहार जाने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फ़ोर्स बारा कला हाल्ट पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हाल्ट पर खड़ा व्यक्ति भागने लगा। पुलिस उसे रोकने का प्रयास किया। वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए प्लेटफार्म के बगल पेड़ व टंकी के चबूतरे की आड़ में छिपकर पुलिस फायर करने लगा । पुलिस अपने बचाव में फायर करने लगी।गोली उसके बाएं पैर में लगी। वह घायल हो गया । उसे उपचार के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया ।पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के आरा भोजपुर जिले के कोइलवर थाना के धंडिहा निवासी रवि कुमार बताया। उसने गहमर थाने से दो आरपीएफ के जवानों कि हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया। इसके पहले पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।