Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

सबसे कम प्रार्थना पत्र सदर तहसील में

गाजीपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जमानियॉ में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 93 शिकायत प्राप्त हुए और मौके पर आठ का निस्तारण किया गया। सभी तहसीलों की सूचना के अनुसार 349 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर 28 शिकायत पत्रो का निस्तारण किया गया। तहसील जखनियां में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 57 प्रार्थना प्राप्त हुए। जिसमें चार का निस्तारण किया। तहसील सेवराई में उप जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में 33 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें तीन का निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 14 शिकायत प्राप्त हुए। मौके पर कोई निस्तारण नही किया गया। तहसील मुहमम्दाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 83 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें पांच का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 35 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें चार का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में अपर जिलाधिकारी वि./रा. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में 34 शिकायतों में से चार का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत पत्रो का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करायी जाय। इस अवसर पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव,  उप जिलाधिकारी जमानियॉ अभिषेक कुमार, एसपीआरए, तहसीलदर एवं समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular Articles