
गाजीपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में स्थापित भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती से पूर्व सभी अंबेडकर पार्क, आंबेडकर की प्रतिमाओं की अभियान चलाकर साफ सफाई की गयी ।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, तहसीलदार सदर राजीव यादव, ईओ नगर पालिका अमिता वरूण ने लंका स्थित अंबेडकर पार्क मे अंबेडकर प्रतिमा, एवं पार्क परिसर की सफाई की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी तहसीलो, विकास खण्डो, ग्राम सभाओं, नगर पालिकाओ एवं पंचायतो में स्थित अंबेडकर पार्को एवं प्रतिमाओ की साफ सफाई कराते हुए शासन द्वारा निर्देशित कार्याक्रमो को कराना सुनिश्चित करे।स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती पर 14 से 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम किया जायेगा।
