Wednesday, February 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

नई शिक्षा नीति को लेकर छात्रों ने किया संवाद

गाजीपुर। बीएचयू के भौतिक विज्ञान विभाग आईआईटी के प्रो.प्रभाकर सिंह सत्यदेव डिग्री कॉलेज के छात्रों से नई शिक्षा नीति 2020 पर संवाद किये। उन्होंने छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया और छात्रों से पाठ्यक्रम के स्वरूप पर भी चर्चा किये । उन्होने छात्रों को नई शिक्षा नीति से होने वाले लाभ, छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके व्यक्तित्व निर्माण में नई शिक्षा नीति की उपयोगिता क्या है बताया ।उन्होंने शिक्षा के सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निर्देशक अमित कुमार रघुवंशी, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंटर दिग्विजय उपाध्याय, प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे, नवनीत कुमार वर्मा , डॉ प्रभात रंजन त्रिपाठी, अमित कुमार वर्मा, वरुण कुमार चौबे, मोती कुमार वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, डॉ कृपाशंकर सिंह, विजय कुमार एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Popular Articles