Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे एसडीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रट सभागार में नगर पालिका/नगर पंचायतो में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, पं0 दीन दयाल उपध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के सीवरेज एवं जल निकासी योजना, नगरीय तालाब/पोखर संरक्षण योजना, पेयजल योजना, निकायों में एमआरएफ और एमएस डब्ल्यू प्लांट मशीनों की उपलब्धता, एमआरएफ में विद्युत कलेक्शन, एमआरएफ में भूमि संबन्धित समस्याओ का निवारण, निकायो में उत्पन्न आरडीएफ का सही तरीके से निस्तारण, कम्पोस्ट पिट की स्थिति, गढढा मुक्त सड़क, कान्हा गौशाला, शहरो में साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीम स्वनिधि प्रगति रिपोर्ट एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलीन बस्ती योजना में कराये जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को नगरपालिका/नगर पंचायत कार्यालयो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया की जिस-जिस वार्डो में जल भराव की समस्या है उसे कार्य योजना में सम्मलित करते हुए जल निकासी की समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि सभी एसडीएम अस्थाई/स्थाई गोशालाओ का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ को संज्ञान में रखेगे तथा यह सुनिश्चित करेगे की वहां पशुओ को दिये जाने वाला चारा, पानी ,दवाएं पर्याप्त मात्रा में है कि नही। उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण ईलाको में कुड़ा निस्तारण का कार्य शत-प्रतिशत हो, शहरो के मुख्य मार्गो पर कुड़ा न दिखे तथा जो भी एमआरएफ सेन्टर बने है वो क्रियाशील हो। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में जो भी निर्माण अधूरे है उसे सितम्बर तक पूर्ण करा लिया जाये। इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में शबी उपजिलाधिकारी, सभी अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Popular Articles