गाजीपुर। यूपी के कानपुर जिले में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ बैठक कर रेल ट्रैक की सुरक्षा को लेकर मंथन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद ट्रैक पर पेट्रोलिंग की गई।एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने रेलवे लाइन की सुरक्षा को लेकर बुधवार की देर रात गाजीपुर सिटी आरपीएफ पोस्ट पर जीआरपी प्रभारी और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय के साथ बैठक की। इसमें एसपी सिटी ने रेलवे लाइन की सुरक्षा को लेकर बातचीत करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
एसपी सिटी ने जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी को निर्देश दिया की समय-समय पर ट्रैक की पेट्रोलिंग की जाए। बैठक के बाद एसटी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सिटी सुधाकर पांडेय, कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय और आरपीएफ प्रभारी अमित राय व जीआरपी प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ गाजीपुर सिटी से गाजीपुर घाट तक रेलवे लाइन का निरीक्षण किया।