गाजीपुर। आरपीएफ टीम ने बुधवार की देर रात रेलवे ओवर ब्रिज के पास से 10 सितंबर को सिटी स्टेशन व गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के ऊपर गिट्टी रखने एवं गाड़ी संख्या 05170 पर पथराव करने के मामले में तीन युवको को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि 10 सितंबर की रात में अज्ञात युवकों ने रात में गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच रोड ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी के ऊपर गिट्टिया कुछ दूरी पर रख दिया था। जब रात में प्रयागराज बलिया पैसेंजर ट्रेन समय करीब 09/15 बजे गुजरी तो चालक को गिट्टी रखे जाने का आभास हुआ। इसी बीच युवको ने ट्रेन के इंजन पर पत्थर मार दिया । ट्रेन चालक ने घाट स्टेशन पहुंचकर मेमो दिया। स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने आरपीएफ थाना गाजीपुर सिटी में अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दिया। आरपीएफ प्रभारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए युवकों की तलाश करने लगे। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक रोज रेलवे ओवरब्रिज के नीचे लाइन किनारे बैठते है। और नशे का सेवन करते है। इस सूचना पर आरपीएफ प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे । पुलिस को देखते ही लाइन किनारे बैठे युवक भागने लगे। आरपीएफ टीम ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम शहर कोतवाली के चकफैज छतरी निवासी दानिश अंसारी , सोनू कुमार तथा आकाश बताया। आरपीएफ के पूछताछ में पकड़े गये युवको ने बताया कि तीनों लोग यहां नशा करने के लिए आते है।नशे में होने के कारण ये सब हुआ है। गिरफ्तार करने वाली आरपीएफ टीम में सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद मौर्य , कृष्ण गोपाल शुक्ला, कांस्टेबल अजीत सिंह, दुष्यंत सिंह ,रामजी यादव व सहायक उप निरीक्षक सीआईबी गुलाम वारिस सिद्दीकी शामिल रहे।