गाजीपुर। राम रहीम महाविद्यालय गहमर के प्रबंधक ले.कर्नल (सेवानिवृत्त) रणजीत उपाध्याय ने बुधवार को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वीके राय से मुलाकात कर उन्हें राजकीय पीजी कालेज गहमर के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए बधाई दिये। प्रो. वीके राय ने कर्नल उपाध्याय को बुके, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रो. राय ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय का भवन कर्नल उपाध्याय की करोड़ों की दान दी हुई भूमि पर हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने कर्नल उपाध्याय की सदाशयता की भूरि-भूरि सराहना की। कर्नल उपाध्याय ने कहा कि आर्थिक चकाचौंध की दुनिया में आज समाज सेवा भी फैशन इवेंट्स हो गयी है। ऐसे में शिक्षकों का आगे आना आवश्यक है क्योंकि शिक्षक ही सही मायने में टॉर्च बियरर हैं। इस अवसर पर प्रो. अवधेश नारायन राय, प्रो. अजय राय, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, अवधेश पांडेय, डॉ. रामधारी राम, संजय राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. सतीश राय आदि उपस्थित थे।