Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

छेड़खानी के मामले में डालिम्स सनबीम स्कूल का मैनेजर गिरफ्तार

सेवराई (गाजीपुर)। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहा गांव स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल दिलदारनगर का मैनेजर अपने ही विद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्रा के दादा की तहरीर पर पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्कूल प्रबंधक साकिब खान पुत्र सब्बीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक छात्रा डालिम्स सनबीम स्कूल दिलदारनगर में कक्षा-7 में पढ़ती है। आरोप है कि मंगलवार की शाम विद्यालय के प्रबंधक साकिब खान उस छात्रा को मैसेज कर उसका मोबाइल नंबर मांगा। जिसको छात्रा ने नजरअंदाज कर दिया था। बुधवार को स्कूल पहुंचने पर छात्रा को आरोपी मैनेजर अपने केबिन में बुलाया और छात्रा को पकड़कर अश्लील बात करते हुए पर्सनल नम्बर देने की बात कहा। छात्रा घर पहुंचने पर आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिजन दिलदारनगर थाना पहुंचकर डालिम्स सनबीम स्कूल रक्सहा के मैनेजर साकिब खान पुत्र सब्बीर खान के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।

Popular Articles