Wednesday, February 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

‘Tejashwi Yadav की कुंडली में नहीं CM बनने का योग’, Lallan Singh ने की भविष्यवाणी; RJD ने भी याद दिलाया पुराना ऑफर

Bihar News जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन्म कुंडली में सीएम बनने का योग नहीं है। पटना एयरपोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

मालूम हो कि शनिवार को नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक कार्यक्रम में यह कहा था कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में अगर इंडी गठबंधन के सामने नीतीश कुमार का चेहरा होगा तो उनके गठबंधन की जीत पक्की है।

ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं। उन्हें ख्याली पुलाव पकाने दें। तेजस्वी जो चाहते हैं, वह कभी पूरा नहीं होने वाला है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार चेहरा थे और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी वही चेहरा रहेंगे।

जनता लिखती है मुख्यमंत्री बनने की कुंडली : राजद

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह की विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से जुड़ी टिप्पणी पर राजद ने पलटवार किया है।

Popular Articles