Saturday, September 28, 2024

Top 5 This Week

spot_img

तीन चरणों में होगी सदस्यता अभियान

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी का संगठन वर्ष है। जिसके आन लाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। ऑनलाइन सदस्यता अभियान में 8800 002024 पर मिस्ड कॉल करके लोग भाजपा में अपनी आस्था, विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्य बन रहे हैं। यह बात भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता में जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि दो सितम्बर से प्रारम्भ सदस्यता अभियान में कल तीन सितंबर तक लगभग दस हजार से ज्यादा महिला,पुरुष आन लाइन सदस्य बन चुके हैं।सदस्यता अभियान के लिए पार्टी ने बुथ स्तर पर अपनी मजबूत और व्यापक तैयारी करते हुए प्रत्येक स्तर पर संगठन कार्यकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित किया है।उन्होंने कहा की यह सदस्यता तीन चरणों में  होगी। जिसमें पहले चरण की सदस्यता दो सितंबर से 25 सितंबर तक और दूसरे चरण की सदस्यता पहली अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाई जाएगी ।जबकि तीसरे चरण में 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य संगठन ने निर्धारित किया है। एक मोबाइल नंबर से मात्र एक ही सदस्य बना जा सकता है। जिन लोगों के पास मोबाइल नहीं है उनके लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी सदस्य बनाने की व्यवस्था बनाई गई है। डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया कि 11 सितंबर से 17 सितंबर तक घर-घर संपर्क अभियान तथा 12 सितंबर से प्रदेश पदाधिकारी पार्टी के मोर्चा कार्यकर्ता विशेष संपर्क करेंगे । इस अवसर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,भानुप्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अवधेश राजभर, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे।

Popular Articles