गाजीपुर। जंगीपुर पुलिस ने 27 सितंबर को अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग में दो कार को पकड़कर उसमें रखा पांच सौ सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर चार अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस कार्यालय में इसका खलासा करते हुए सीओ सिटी सुधाकर पांडेय पत्रकारो को बताये। उन्होने बताया कि थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस कर्मियों के साथ अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से दो कार आ रही थी। पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। दोनों कार की तलाशी लेने पर उसमें रखा पेटी में 507 बोतल अंगेजी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार फर्जी नम्बर प्लेट तथा एक तमन्चा और एक कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने पर पकडे गये आरोपियों ने अपना नाम हरियाणा के लाइनपार थाना के वत्स कालोनी निवासी शनि ,हरियाणा सोनीपत के राई निवासी सागर, विकास कुमार उर्ऊ हवा सिंह तथा बहादुरगढ़ गांव निवासी मोहित कुमार बताये। पूछताछ में पुलिस को बताया कि सबलोग मिलकर हरियाणा से कम दाम में शराब खरीदकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जाकर बेचते हैं। जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जंगीपुर मंडी चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी.,मुख्य आरक्षी आफताब खान, का अभिनव कुमार, का गुलाब सिंह, का सुनील कुमार सरोज, का. कन्हैया यादव, का.संजीव कुमार तथा का. सौरभ यादव शामिल रहे।