Friday, November 29, 2024

Top 5 This Week

spot_img

शिविर में दी गयी एचआईवी की जानकारी

गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय चिकित्सालय महाविद्यालय के एआरटी सेन्टर में दो दिवसीय 27 व 28 सितम्बर को सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को एचआईवी/एड्स से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां दी गयी। इसके साथ ही एच आई वी/एड्स संक्रमित मरीजो तथा उनके परिजनो को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। दो दर्जन महिलाओं को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरु कराई गई। दो दिवसीय  शिविर में मेडिकल काजेज के प्रधानचार्य, प्रो० डा. आनन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी, डा. संजय कुमार, कम्युनिटि मेडीसिन के विभागाध्यक्ष डा0 धनन्जय कुमार सिंह, एआरटी सेन्टर के नोडल अधिकारी डा. अमित कुमार यादव , एमओ डा अतुल शर्मा एवं टीआई सीएससी , दिशा के प्रतिनिधि एवं विभिन्न सरकारी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Popular Articles