गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1334 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें जिले के 43 युवाओं को भी नियुक्ति पत्र मिला। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। प्रदेश मुख्यालय पर 27 व जनपद मुख्यालय पर 16 युवाओ को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ने नव चयनित युवाओं से कहा कि वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1334 अभ्यर्थियों को 12 से अधिक विभागों में अवर अभियंता व अन्य पदों पर नियुक्ति उपरान्त नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए है। इन चयनित अभ्यर्थियों में 43 जिले के भी हैं। जिनमें से चार को सिचाई एवं जल संशाधन विभाग, चार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, 13 ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, 13 नगर विकास विभाग, 09 लोक निर्माण विभाग में नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि चयनित 27 अभ्यर्थियों को लखनऊ के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र मिला हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने चयनित अभ्यर्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने कार्य को पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी के साथ कार्य करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी आगन्तुको का अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।