गाजीपुर। सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय आंदोलन में दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में सरजू पाण्डेय पार्क में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के सौंपा। जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में पेंशनर्स को 80वर्ष,85वर्ष,90वर्ष एवं 100 वर्ष पूर्ण होने पर पेंशनरों को क्रमशः20 प्रतिशत,30 प्रतिशत,40,प्रतिशत,50,प्रतिशत,100प्रतिशत की वृद्धि की जाती है।नब्बे से सौ प्रतिशत की वृद्धि का लाभ लेने वाले सीनियर सिटीजन की संख्या नहीं के बराबर होती है।पेंशनरों की संख्या साठ से पचहत्तर वर्ष के बीच की ही है।इसलिए 65,70,75,वर्ष की आयु होने पर क्रमशः 5,10,15, प्रतिशत की वृद्धि की जानी चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने कहा कि राशिकरण के धन राशि की कटौती दस वर्ष में बंद कर अनियमित रूप से पंद्रह साल की गई राशिकरण की कटौती पेंशनर्स के खाते में वापस की जाय। जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स उच्च न्यायालय में वाद दायर कर स्थगन आदेश भी ले चुके हैं फलस्वरूप उनकी राशिकरण की कटौती बंद हो चुकी है। जिस कारण वरिष्ठ नागरिकों का मानसिक,शारीरिक,आर्थिक शोषण हो रहा है जिसे बन्द कर सरकार को शासनादेश जारी कर पेंशनर्स के साथ न्याय करना चाहिए। धरना प्रदर्शन में डा पीएन सिंह,विजय कुमार मधुरेश, डीएन राय,अमर नाथ तिवारी,उमेश श्रीवास्तव,रामाज्ञा यादव,उग्रसेन सिंह, बाल कृष्ण यादव,नरेंद्र सिंह,बिरेंद्र सिंह, मुन्ना मिश्रा, बरमेश्वर उपाध्यय, इं प्रदीप शर्मा,उमा शंकर श्रीवास्तव, डा सुग्रीव सिंह,शिव शंकर यादव चंद्रिका यादव,जगदीश राम,अनूप सिन्हा,जय प्रकाश यादव,विजय शंकर राय,उग्रसेन सिंह, डा एएन सिंह,धर्मदेव यादव,गोपाल जी तिवारी,लल्लन सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स शामिल रहे। अध्यक्षता जिला मंत्री जनार्दन सिंह एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने किया।