Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

रविवार को बकाया वसूली अभियान

गाजीपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक बिजली बिल बकाया एवं बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर रविवार को विशेष मेगा अभियान चलाया जायेगा। अधिशाषी अभियंता नगर आशीष कुमार ने बताया कि क्षेत्रवार बड़े बकायेदारों एक लाख से अधिक को चिन्हित कर लिया गया है खंड में 8557 उपभोक्ता एक लाख से अधिक के बकायेदार है। जिनमें 173 करोड़ की धनराशि बकाया है। जिसमें सबसे अधिक 1693 बकायेदार रौजा उपकेंद्र से संबंधित है। 1514 बकायेदार प्रकाशनगर उपकेंद्र,1100 बकायेदार मोहम्दाबाद तहसील उपकेंद्र से संबंधित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है। प्रत्येक उपखंड अधिकारी अपने समस्त अवर अभियंताओं, कर्मचारियों के साथ बकाया वसूली एवं बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएंगे। बिजली चोरी पाए जाने पर संयोजन विच्छेदित कर दिया जाएगा एवं पेनाल्टी की धनराशि जमा करने के पश्चात ही जोड़ा जाएगा। जिनका बकाया दस हजार रुपये रुपए से अधिक है उनके संयोजन को काट दिया जाएगा एवं जमा करने के पश्चात ही बिजली जोड़ा जाएगा। यदि बिना बकाया जमा कराए जुड़ा पाया गया तो मुक़दमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जो उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल एवं बिजली चोरी की पेनाल्टी की धनराशि नहीं जमा करा रहे हैं उनके विरुद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी भेजकर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपना बकाया विद्युत बिल जमा कराकर एवं बिजली मीटर से ही विद्युत का उपभोग करें।

Popular Articles