Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

खाद एवं बीज के लिए प्रदर्शन

गाज़ीपुर। डीएपी की किल्लत से परेशान किसानों के लिए गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव को पत्रक सौंपा। सुनील राम ने कहा कि किसान सरकार की नीतियों से तो परेशान थे ही ऐसे में रवि की फसल बोवाई में यूरिया और डीएपी की किल्लत ने उनपर दोहरी मार कर दी है। सुनील राम ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को खाद की किल्लत की जानकारी के बावजूद अभीतक किसानों के खाद सप्लाई के लिए कोई ठोस करवाई नहीं की गई है, जबकि ज्यादातर लोग गांवों में खेती किसानी करके ही आजीविका चला रहे हैं अगर खाद समय से नहीं मिलेगी तो रवि की फसल का लाभ किसान नहीं ले पाएंगे।

कोंग्रेस पीसीसी सदस्य रवि कांत राय  एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि रवि की फसलों के लिए जनपद में जो उर्वरकों के सप्लाई का निर्धारित लक्ष्य है अभी तक सरकार और संबंधित विभाग काफी पीछे है। सहकारी समितियों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, अगर जल्द ही किसानों की इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो किसानों के पक्ष में कांग्रेस आंदोलन करेगी। इस मौके पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव ,चंद्रिका सिंह, महबूब निशा एवं राजीव कुमार सिंह हामिद अली शशि भूषण राय ,देवेंद्र सिंह, राजेश उपाध्याय ,सुदामा यादव, राशिद, प्रमिला भारती, शंभू सिंह कुशवाहा, संजय कुमार गुप्ता ,साजिद, आलोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles