तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देगें किसान

 तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देगें किसान

गाजीपुर। भारतीय किसान संघ की बैठक बीकापुर गांव में हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसानों को दिये जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय आवाहन पर आठ सितंबर को सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के कोने- कोने से किसान भाग लेंगें।
उन्होंने कहा जब न्यूनतम समर्थन में मूल्य को स्वीकार किया गया है तो मंडी का भाव कम होगा तो किसान का लागत का लाभकारी मूल्य नही मिल पायेगा,कृषि उत्पादों के मूल्य पर सरकार का ही नियंत्रण रहा है किसानों को न्यूनतम मूल्य की जगह लागत के हिसाब से मूल्य देना ही पड़ेगा,
बैठक में मुख्य रूप से काशी प्रान्त के भारतीय किसान संघ के मंत्री अखिलेश सिंह, पालक ईश्वरा नंद शुक्ल, वैभव सिंह, राजेश सिंह अमित सिंह, अशोक यादव राजकुमार सिंह, बंशराज कुशवाहा नागेश सिंह,रवि त्रिपाठी, राहुल सिंह, सोनू आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अवधेश कुशवाहा ने किया

You cannot copy content of this page