गाजीपुर। वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते सैदपुर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात सम्प्रति लेखाकार (संविदा कर्मी) सुजीत कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गैर हाजिरी से संबंधित फाइल के निस्तारण के एवज में पैसा ले रहा था। टीम सैदपुर कोतवाली लाकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।मलिकपुर यशवंत कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करके बताया था कि गैर हाजिरी से संबंधित फाइल के निस्तारण के नाम पर लेखाकार रिश्वत मांग रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी एंटी करप्शन के निरीक्षक उमाशंकर यादव के नेतृत्व में निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित 11 सदस्यीय टीम दोपहर 12.20 बजे खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंची। शिकायतकर्ता से लेखाकार शहर कोतवाली क्षेत्र अतरौली निवासी सुजीत कुमार द्वारा रिश्वत के नाम पर लिया जा रहा दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की जानकारी होते ही खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में खलबली मच गई। टीम आरोपी लेखाकार को लेकर सैदपुर कोतवाली पहुंची और पूछताछ में जुट गई। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। इस संबंध में टीम प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सैदपुर कोतवाली में विधिक कार्रवाई चल रही है।