Wednesday, November 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

मेगा चेकिंग अभियान से हडकंप

गाजीपुर। बिजली विभाग की ओर से मेगा चेकिंग अभियान चलाया। गया। इस अभियान में अधिशासी अभियंता द्वितीय आशीष शर्मा के नेतृत्व में तीन एसडीओ,छह जेई और 49 फीडर मैनेजर के साथ गठित 24 टीमों ने शहर के तुलसीपुर ,शिवपूजन कालोनी,मुगलानी चक, प्रकाश नगर,छावनी, सरैयां समेत दर्जनों मुहल्लों में बुधवार को शाम तक चेकिंग अभियान चला। जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। बिजली चेकिंग के दौरान करीब 17 उपभोक्ता को बिजली का चोरी करते पकड़े गये। जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अलावा करीब 78 उपभोक्ताओं के बिल बकाये पर कनेक्शन काटे गये।

चेकिंग के दौरान करीब सोलह लाख रुपये बकाये की वसूली की गयी। अभियान में सतासी हजार किलो रीडिंग स्टोर पाई गई। 65 लोगों के भार वृद्धि की कार्रवाई की गई एवं आठ उपभोक्ताओं का घरेलू से वाणिज्यिक में परिवर्तन किया गया। एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि जिले के अधिकारियों की 24 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था।चेकिंग में वो खुद भी शामिल रहे। साथ में विजिलेंस की टीम भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की बिजली तत्काल काटकर उनको अवगत कराया जाता है और उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाता है। बताया कि बड़े बकायेदारों को वेरिफाई किया जा रहा है। वो बिल नहीं जमा करते हैं तो नेम-शेम अभियान चलाकर चौराहों पर उनके नाम के साथ उनकी फोटो लगायी जायेगी। इस अभियान में एसडीओ मुहम्मदाबाद, मुहम्मदाबाद जेई विनोद यादव, नगर जेई प्रमोद यादव के साथ लाइनमैन प्रदीप चौबे, पंकज, योगेश,बब्बन, विनोद गिरी, अखिलेश सिंह, सोनु यादव आदि रहे।

Popular Articles