Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भ्रष्टाचार को लेकर घेराव किया। शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। समस्याओं में 148 शिक्षकों के अवशेष देयक, प्रोन्नत, पदोन्नति, चयन वेतनमान व अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों के शह पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि अधिकारियों की नाक के नीचे विभाग में मनमाने ढंग से सुविधा शुल्क की डिमांड की जा रही है। डीआईओएस कार्यालय व लेखा विभाग की निरंकुशता के चलते शिक्षक व कर्मचारियों की समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। यहां के लिपिक खुलेआम सुविधा शुल्क की मांग करते है। इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। भ्रष्टाचार पर नियंत्रण न होने पर शिक्षक आंदोलन करने को विवश है। उन्होंने कहा कि संगठन इन समस्याओं के निराकरण के लिए काफी समय से संघर्षरत है। अगर इनका शीघ्र निदान नहीं किया गया तो शिक्षक बोर्ड परीक्षा कार्य को प्रभावित व ठप करने को मजबूर होंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की होगी। उन्होने कहा कि एक सप्ताह पूर्व विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम से शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला था। घेराव में शिव कुमार सिंह, नारायण उपाध्याय, सौरभ कुमार पाण्डेय, राणाप्रताप सिंह, प्रकाश चन्द्र दुबे, अमित कुमार राय, रत्नेश कुमार राय, विवेका नन्द गिरी, शैलेन्द्र सिंह यादव, अखिलानन्द पांडेय, सूर्यप्रकाश राय, डा. रेयाज खां, मनोज विश्वकर्मा, अविनाश गौतम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता चौधरी दिनेश चन्द राय ने किया।

Popular Articles