Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

लंबित प्रकरण एवं विवादित वादों का करें निस्तारण

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार हुआ। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों कों लंबित प्रकरण एवं विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज, विवादित वादो का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में तत्परता दिखाते हुए कार्यों का संपादन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की राजस्व योजनाओं का लाभ जन सामान्य को आसानी के साथ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करे। बैठक में जिलाधिकारी ने धारा 24, 34, 80, 116 की समीक्षा करते हुए संबंधित को लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया कि मत्स्य पालन पट्टा हेतु जिन तहसीलों में अभी तक आवंटन नही हुआ उन्हे जल्द से जल्द पट्टा कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी एंव पटल सहायक उपस्थित रहे।

Popular Articles