Sunday, April 6, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दो ट्रक भिड़े, चालक की मौत

मरदह (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर खड़ा ट्रक में गिट्टी लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमे चालक कि मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार वाराणसी गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर मरदह थाना के हैदरगंज चट्टी पर गिट्टी लेकर जा रहा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा दूसरी गिट्टी लदे खड़ा ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे खड़ा ट्रक पलट गया ।ट्रक पलटने से छत पर सो रहा चालक सब्बल भारती (45) निवासी ग्राम जफराबाद थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुसरे ट्रक का चालक सुजीत निवासी ईनोती थाना चकिया जिला चन्दौली ट्रक के छतिग्रस्त केबिन में फंस गया । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से जेसीबी के सहारे बाहर निकलवाया । गंभीर स्थिति होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों को फोन के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। परिवार के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Popular Articles