
जमानियां (गाजीपुर)। लोकसभा में बुधवार को पेश हो रहे वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानिया एवं प्रभारी निरीक्षक जमानिया के साथ स्टेशन बाजार क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, सब्जीमंडी, रोडवेज बस स्टैंड, ईदगाह रोड, बड़ेसर नहर रोड आदि स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को दें। जिससे असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
