Tuesday, April 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

स्कार्पियों पलटने से तेरह श्रद्धालु घायल

सेवराई (गाजीपुर)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास मां कामाख्या धाम जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार 13 श्रद्धालु घायल हो गए।घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। सान्वी गुप्ता (4), प्रमीला देवी (50)और चालक राजेश (35)की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।सभी यात्री चंदौली जिले के कमालपुर स्थित अवंती गांव के रहने वाले हैं। दुर्घटना में स्कॉर्पियो पहले एक बिजली के खंभे को तोड़ा और फिर खेत में पलट गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। अन्य घायलों में निर्मला देवी (60), ऋषभ (12), राजेश (35), प्रीति जायसवाल (33), यश गुप्ता (20), उत्कर्ष जायसवाल (12), आरुषि जायसवाल (15), अपूर्णा देवी (65), मीरा (50) और हीरामणि (45) शामिल हैं।गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Popular Articles