
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से महर्षि कश्यप , सम्राट अशोक एवं गुहराज निषाद की जयंती पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में समता भवन पर विचार गोष्ठी हुई । पार्टी के पदाधिकारियों ने महर्षि कश्यप एवं भगवान गुहराज निषाद और सम्राट अशोक महान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों और पिछड़ों के हक और उनके सम्मान की लड़ाई लड़ती रही है । उन्होंने कहा कि यह दोनों महापुरुष करूणा और त्याग की प्रतिमुर्ति थे । गुहराज निषाद और महर्षि कश्यप दोनों नीति प्रिय थे और दोनों स्वयं धर्मनीति के अनुसार चलते थे। उन्होंने हमें समाज के लिए त्याग करने की सीख दी थी । पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी है और हमेशा लड़ती रहेगी । हम सभी समाज के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से सभी समाज के महापुरुषों का सम्मान करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है कश्यप और निषाद समाज के लोगों का सम्मान हुआ है और उनके हक में कलम चली है। पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने कहा कि इनका पिछड़ा प्रेम केवल चुनाव में प्रकट होता है। अन्यथा यह केवल पिछड़ों के हक और अधिकार पर कैंची ही चलाने का काम करते हैं।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,डॉ नन्हकू यादव, सुशील कुमार जायसवाल,सदानंद यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार बिन्द, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अमित ठाकुर,वंश बहादुर कुशवाहा,सिकंदर कन्नौजिया ,विजय शंकर यादव,राम विजय यादव,राजनाथ कुशवाहा, धर्मचंद यादव, सुग्गू, रामाशीष यादव ,बैजू यादव, अशोक कुमार यादव, अरविंद यादव आदि उपस्थित थे । संचालन युथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने किया।
