
जमानियां (गाजीपुर)। केंद्र सरकार के दस साल एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्ष होने पर जमानियां तहसील परिसर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ एसडीएम अभिषेक कुमार व नगर पालिका चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने किया। इस मेले में स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पंचायत विभाग, नगर पालिका विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसका अवलोकन एसडीएम के साथ स्थानीय नेताओं ने किया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया गया। मेले में लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टालों पर पहुंचे लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
