Sunday, April 20, 2025

Top 5 This Week

spot_img

आज का समय प्रतिस्पर्धा का कठिन दौर है

गाजीपुर। नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी में मंगलवार को शैक्षिक सत्र के समापन पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिनमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र- छात्राओं को उनके शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कार्य कलापों के लिए पुरस्कार वितरित किए गये। मुख्य अतिथि प्रो. अंबिका प्रसाद पांडेय ने उच्च अंक प्राप्त छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का कठिन दौर है तथा इसके लिये हम सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। डॉ. पाण्डेय ने अकेडमी के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर कक्षा एक से आठ तक के छात्र -छात्राओं में क्रमशः सौम्या गुप्ता, रोशनी वर्मा, अवनीश यादव,भान्वी श्रीवास्तव,पद्मजा गुप्ता, अदिति राय,आयुष कुमार दूबे, दिव्यांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किए गए।कक्षा ८ के दिव्यांशु को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी घोषित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रो. अमरनाथ राय ने मुख्य अतिथि नेहा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर डा. अम्बिका प्रसाद पांडेय को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ यशवंत सिंह, प्रो. अजय राय, किरन बाला राय, विभा राय , सुनीता मिश्रा, सारिका राय,कनक राय, अनामिका श्रीवास्तव, श्रीराम तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संपादित करने में रिया राय का विशेष योगदान रहा।

Popular Articles