
रेवतीपुर (गाजीपुर)। स्थानीय गाँव स्थित बीएसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव से मनाया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया,।इस दौरान छात्र- छात्राओं ने विभिन्न तरह के मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान खेल सहित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इलाके का नाम रौशन करने वाले दस छात्र- छात्राओं को डा. सानंद सिंह ने पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताया कि भविष्य में एक दिन यह होनहार जरूर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेगें। डॉ सानंद सिंह ने कहा कि इस विद्यालय ने खेल,साहित्यिक, शिक्षा , सांस्कृतिक आदि के क्षेत्र में जो मुकाम हासिंल किया है,वह काबिलेतारीफ है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राय, विनोद राय, डा केके सिंह, अरुण राय झलन,विजय पाल, विनोद खरवार आदि मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक विपिन बिहारी राय और प्रधानाचार्य पंकज कुमार राय ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।
