Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभः सपना सिंह

गाजीपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही होली, दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लोकभवन सभागार से प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क घरेलू सिलेण्डर रीफिल की सब्सिडी की धनराशि उनके खाते में वितरित किया गया। इसका लाईव प्रसारण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जखनियां बेदी राम, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।  इस दौरान  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी , अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारीगण  एवं उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा विशेष कर महिलाओं, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है। जिसमें एक उज्ज्वला योजना भी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनता से किये गये वादे के अनुरूप वर्तमान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वर्ष मे दो गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिया जा रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत 01 मई 2016 को बलिया जिले से की गयी थी। उन्होने कहा कि पहले महिलाएं लकड़ी व उपला पर खाना बनाती थी। जिसमें अधिक समय लगने के  साथ उनके स्वास्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरूआत की।

Popular Articles