Tuesday, March 11, 2025

Top 5 This Week

spot_img

शटडाउन से पहले एसएसओ से लेनी होगी अनुमति

सेवराई(गाजीपुर)। ग्रिड पावर सिस्टम वाराणसी के प्रबंध निदेशक जीपी सिंह के निर्देशन में सप्ताह सुरक्षा के अंतर्गत खंड चतुर्थ जमानियां के उपखंड दिलदारनगर में आठ उपकेंद्रों के संविदा कर्मियों को सुरक्षा और कार्यप्रणाली को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सर्किल मैनेजर विनय तिवारी ने सभी कर्मियों को लाइन अनुरक्षण को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके। उन्होने बताया कि संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, ग्लब्स पहनकर ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, शटडाउन प्रक्रिया के तहत अब किसी भी लाइनमैन को कार्य शुरू करने से पहले ऑन-ड्यूटी एसएसओ से लिखित अनुमति लेनी होगी, और कार्य विवरण को लॉग सीट में दर्ज करना अनिवार्य होगा।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फील्ड निरीक्षण के दौरान यदि कोई लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य करता पाया गया, तो न केवल संविदा कर्मी बल्कि संबंधित ऑन-ड्यूटी एसएसओ को भी कार्य से बर्खास्त कर दिया जाएगा।सर्किल मैनेजर ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान मदिरा सेवन करने वाले कर्मियों या कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा। सभी कर्मियों को अपने अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को सूचित करके ही कार्य पर जाने की हिदायत दी गई है।

Popular Articles