Tuesday, March 11, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ब्लाक अध्यक्ष के प्रत्याशी जयप्रकाश के समर्थन में जनसंपर्क

गाजीपुर। उ.प्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष के प्रत्याशी जयप्रकाश यादव की तरफ से चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभिन्न गांवों में मतदाताओं कर्मियों से से जनसंपर्क किया। अपील करते हुए कहा कि ब्लाक अध्यक्ष के प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को पूर्ण बहुमत से जिताना है। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री ईश्वर यादव ने कहा कि एक ईमानदार और मेहनती प्रत्याशी खड़ा है। जो सबके सुख दुख में शामिल होने वाला है। अब समय आ गया है।अच्छे नेता का चुनाव करने के लिए। जय प्रकाश यादव को भारी मतो से जीताने की अपील करते रहे। जनसंपर्क करने वालों में उपेंद्र, अशोक कुमार, श्यामराज राम, जयराम भारती, जयप्रकाश भारती, गुल्लू राम, बनारसी राजभर, अरविंद राजभर, मीरा देवी, कालिंदी देवी तथा जानकी देवी आदि रहे।

Popular Articles