
गाजीपुर। यूट्यूबर,कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लुएंसर अवनीश सिंह उत्तर प्रदेश के पहले क्रिएटर बन गए हैं। जिन्होने प्रसिद्व जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स में भाग लेकर मनोरंजन और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। अवनीश शहर के अष्टभुजी कालोनी के निवासी हैं।उन्होने हास्य और प्रभावशाली कहानी कहने की कला से लाखों लोगों को प्रेरित किया है। अवनीश की यात्रा आइफा 2025 के मंच तक प्रेरणादायी रही।उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनकी मेहनत और समर्पण को साबित किया है बल्कि गर्व का क्षण बनाया है। वे प्रदेश के पहले इन्फ्लुएंसर हैं जिन्होंने इतने बड़े सेलिब्रिटी इवेंट में भाग लिया है। अवनीश सिंह चाहे वह हास्य से भरपूर वीडियो हों, सामाजिक संदेश हों या व्लॉग, वे हमेशा ऐसा कंटेंट बनाते हैं जो विभिन्न वर्गों के दर्शकों को जोड़ता है। उन्होने कहा कि अगर टैलेंट के साथ मेहनत और लगन हो, तो कोई भी बाधा रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती है।
