Tuesday, March 11, 2025

Top 5 This Week

spot_img

मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मोहम्मदाबाद तहसील सभागार में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 40 नवजात बच्चियों के जन्म की खुशी मनाते हुए उनको बधाईयां दी गयी। उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद डॉ0 हर्षिता तिवारी ने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अच्छे से पालन पोषण देने के साथ उनको शिक्षित कर आत्म निर्भर बनाने हेतु बच्चियों के परिजनों को प्रेरित करते हुए उनकी माताओं को उपहार स्वरूप बेबी किट एवं तौलिया का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुहम्दाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ० आशीष राय, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजीव कुमार, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह व आशा आदि उपस्थित रहे।

Popular Articles