
गाजीपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला। उन्हें होली के बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही समसामयिक प्रकरण में महिला सफाई कर्मी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य का चरित्र हनन करने के उद्देश्य से उन पर लगाए गए आरोपों पर निष्पक्ष जांच की मांग की। सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष सूर्यभानु राय ने कहा कि डीपीआरओ पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद एवं असत्य है। सचिव संगठन डीपीआरओ के चरित्र हनन के साजिश की घोर निंदा एवं भर्त्सना करता है। जिलाधिकारी ने सचिव संगठन के प्रतिनिधि मंडल को डीपीआरओ के प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में समन्वय समिति के अध्यक्ष सूर्यभानु राय, कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, मंत्री पवन पांडेय, कंचन कुमार जायसवाल, रमेश चंद्र (प्रथम), विनीत राय एवं आलोक कुमार आदि रहे।
