पिता और भाई-बहन की तरह ओम बनेगा चिकित्सक

 पिता और भाई-बहन की तरह ओम बनेगा चिकित्सक

गाजीपुर। नीट परीक्षा परिणाम ने ओम राय को खुशियों से भर दिया है। उसका 3022 रैंक है। उसकी सफलता से परिवार के साथ ही शुभचिंतकों और मित्रों में हर्ष है। ओम राय जनपद के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. संजय राय के तीसरे संतान हैं। उन्होंने तूलिका पब्लिक स्कूल से पढ़ाई के बाद कोटा रहकर इसके लिए तैयारी की और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल किया। ओम राय की बड़ी बहन डा. अन्नपूर्णा राय ने 2011 में एआईपीएमटी से बीएचयू में एमबीबीएस में दाखिला पाया था। वहीं से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। बड़े भाई डा. शिवम राय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली से एमबीबीएस किया। अभी वह पीजीआई चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट हैं। ओम राय की सफलता पर डा. डीपी सिन्हा, डा. डीके सिन्हा, डा.आर एम सिंह, श्याम सुंदर राय, अविनाश प्रधान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page