Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

टाउन हाल मैदान में दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास

गाजीपुर। आगामी त्यौहारो होलिकोत्सव, होली, रमजान आदि को सौहार्दपूर्वक/शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में टाउन हाल मैदान में बलवा व दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया। विशेष परिस्थिति में दंगाइयों पर काबू पाने के लिए दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद द्वारा समस्त पुलिस बल को बलवा व दंगा नियंत्रण ड्रिल के बारे में जानकारी व उनसे संबंधित शस्त्रों के बारे में जानकारी देते हुए शास्त्रभ्यास व रिहर्सल कराया गया। इस दौरान दंगाइयों से निबटने, अपनी आत्म रक्षा करने के गुर सिखाए गए। बाद में गोला फेंकने, वाटर कैनन से पानी की बौछार करने, आंसू गैस छोडऩे, रबर की गोलियां दांगने के साथ ही लाठीचार्ज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में पुलिसकर्मियों को विस्तार से बताया गया है। बता दें कि  बढ़ते अपराध के ग्राफ तथा छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चुनौती मिल रही है। लोग उग्र होकर सड़क पर उतर रहे हैं और उनके द्वारा चक्काजाम आदि किया जा रहा है। इस दौरान उग्र लोगों को शांत कराने में पुलिस को पसीने बहाने ही पड़ते हैं,।उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए भी गंभीर होना पड़ रहा है। जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां पर पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने की चुनौती आ पड़ी है। ऐसे में किसी दंगा के दौरान दंगाइयों को कैसे तितर-बितर किया जाए, बिगड़ते हालात पर किस तरह से काबू पाया जाए, इसका रिहर्सल कराया गया।

Popular Articles